Septemper Month Daily Current Affairs : Daily Current Affairs, GK Notes pdf डेली करेंट अफेयर्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हम आपके लिए हर रोज इस वेबसाइट पर हिंदी में करेंट अफेयर्स और जोब से जुड़ी जानकारियां और पोस्ट लेकर आते रहते हैं। September Month Daily Current Affairs Jobs, Exam’s Current Affairs Pdf Download करने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप t.me/pdfharyana को Join ज़रुर करें।
September Month Daily Current Affairs Most Important 100 Questions
1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किए
2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम-श्री योजना के अंतर्गत देश भर में साढ़े चौदह हजार स्कूलों को उन्नत बनाये जाने की घोषणा की
3. लिज़ ट्रस ब्रिटेन की 15वीं प्रधानमंत्री होंगी
4. यूजीसी ने नई शोध फेलोशिप और अनुदान योजनाओं की शुरूआत की
5. प्रधान न्यायाधीश उदय उमेश ललित ने जैसलमेर हाऊस में नागरिक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया
6. दूसरे देशों से भारत आने वाले वाहनों के लिए नियमों संबंधी अधिसूचना जारी
7. भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पाण्डे को एक समारोह में नेपाल सेना के जनरल के मानद रैंक से सम्मानित किया गया
8. मेघालय के मुख्यमंत्री ने ‘ग्रामीण पिछवाड़े सुअर पालन योजना’ शुरू की
9. साइट्रेन सेतु वर्चुअल कार्यक्रम – 2022
10. देश में पिछले एक दशक के दौरान विद्यार्थी-शिक्षक अनुपात में अत्यधिक कमी आई है
11. चिली में जनमत संग्रह में पुराने चार्टर की जगह नए प्रगतिशील संविधान को लागू करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया
12. सेना की फायर एण्ड फ्यूरी कॉर्प्स ने करगिल में भी इग्नाइटेड माइंड्स कार्यक्रम शुरू किया
13. लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह को संसद टीवी का प्रभार
14. अमरीका में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के छह प्रतिनिधि कार्यालयों का शुभारंभ
15. इंडसइंड बैंक ने आपूर्ति श्रृंखला वित्तपोषण के लिए एडीबी के साथ समझौता किया
16. सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की
17. अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता सुब्रतो कप
18. प्रसिद्ध इतिहासकार बी शेख अली का निधन
19. ब्राजील स्वतंत्रता दिवस सितंबर में कब मनाया जाता है?
Ans. 7 सितंबर – ब्राजील में हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस, जिसे सेटे डी सेटेम्ब्रो कहा जाता है 7 सितंबर को मनाया जाता है।
20. किस ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस ने होटल-बुकिंग फीचर ‘फ्लिपकार्ट होटल्स’ के लॉन्च करने की घोषणा की है?Ans. फ्लिपकार्ट – ट्रैवल सेक्टर के लिए अपनी पेशकश मजबूत बनाने के इरादे से ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने अपने प्लेटफार्म पर होटल-बुकिंग फीचर – फ्लिपकार्ट होटल्स को हाल ही में लॉन्च की घोषणा की है।
21. कोविड संक्रमण से निपटने के लिए नाक से लिए जाने वाले किस टीके सीडीएससीओ ने मंजूरी दे दी है?
Ans. ‘सीएचएडी-36’ – कोविड संक्रमण से निपटने के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने भारत में विकसित एवं निर्मित नाक से लिए जाने वाले टीके ‘सीएचएडी-36’ को हाल ही में मंजूरी दे दी है।
22. किस भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की?Ans. सुरेश रैना – भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की और साथ घोषणा करते हुए उन्होंने अपने इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट करियर के समापन पर मुहर लगायी।
23. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अनुमान के मुतबिक भारत किस देश को पीछे छोड़ विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है?
Ans. ब्रिटेन – भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है जिससे सिर्फ अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी ही आगे हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने यह अनुमान जताया है.
24. भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने एशियाई जूनियर और कडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता?
Ans. पायस जैन और यशस्विनी घोरपड़े – भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी पायस जैन और यशस्विनी घोरपड़े ने हाल ही में चीन के हान ज़िनयुआन और किन युक्सुआन को 3-2 से हराकर एशियाई जूनियर और कडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
25. किस हवाई अड्डे का नाम डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर करने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दी है?
Ans. ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे – अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के तीन दिवसीय मानसून सत्र के पहले दिन 6 सितम्बर को राज्य की राजधानी के पास होलोंगी में नवनिर्मित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का नामकरण डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर करने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दी।
26. किस देश ने हाल ही में जापान के साथ चार विवादित प्रशांत द्वीपों की वीजा-मुक्त यात्रा समझौते को समाप्त कर दिया है?
Ans. रूस – रूस ने 4 विवादित प्रशांत द्वीपों में जापान के नागरिकों के लिए वीजा मुक्त यात्रा समझौते को हाल ही में समाप्त कर दिया है।
27: हाल ही में ‘सूंघने वाली कोरोना वैक्सीन’ को मंजूरी देने वाला पहला देश कौनसा बना है ?उत्तर- चीन।
28: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने हाल ही में कहाँ मंथन सम्मलेन का उद्धघाटन किया है ?उत्तर- बंगलुरु।
29: हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने ‘मुजीब छात्रवृति’ का एलान किया है ?उत्तर- बांग्लादेश।
30: UP के किस जेल में खाने को हाल ही में FSSAI की 5 स्टार रेटिंग मिली है ?उत्तर- फर्रुखाबाद।
31: हाल ही में किस राज्य सरकार ने छात्राओं के लिए ‘पुधुमाई पेन योजना’ शुरू की है ?उत्तर- तमिलनाडु।
32: किसे हाल ही में BCCI के अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए टाइटल स्पांसरशिप के अधिकार मिले हैं ?उत्तर- मास्टरकार्ड।
33: हाल ही में ‘सूएला ब्रेवमैन’ किस देश की नई गृह सचिव बनीं हैं ?उत्तर- ब्रिटेन।
34: किस राज्य की ‘पुन्नमदा झील’ में हाल ही में ’68वीं नेहरू ट्रॉफी बोट रेस’ का आयोजन हुआ है ?उत्तर- केरल।है ?उत्तर- डॉ मनसुख मंडाविया।
10 September Current Affairs
Q 1. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले रंग के ग्रेनाइट पत्थर से निर्मित 28 फुट ऊंची किस नेता की प्रतिमा इंडिया गेट के समीप स्थापित की गई है?
Ans. नेताजी सुभाष चंद्र बोस – यह प्रतिमा काले रंग के ग्रेनाइट पत्थर से निर्मित की गई है जोकि 28 फुट ऊंची है जिसे इंडिया गेट के समीप एक छतरी के नीचे स्थापित की गई है। 65 मीट्रिक टन वजन के साथ यह मूर्ति तैयार की गई.
Q 2. सिंचाई एवं पेयजल जलापूर्ति के लिए जलदा माईनर लिफ्ट योजना के लिए राजस्थान सरकार ने कितने करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है?
Ans. 52.30 करोड़ – सिंचाई एवं पेयजल जलापूर्ति के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जलदा माईनर लिफ्ट योजना के लिए 52.30 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है।
Q 3. किस कंपनी ने हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के लिए स्वदेशी एलपीजी सिलेंडर वाहक पोत का शुभारंभ किया?
Ans. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) – गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) ने हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के लिए स्वदेशी एलपीजी सिलेंडर वाहक पोत का शुभारंभ किया है।
Q 4. किस राज्य में छात्राओं के लिए हाल ही में “पुधुमाई पेन योजना” शुरू की गई है?
Ans. तमिलनाडु – चेन्नई में एक समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने ‘पुधुमई पेन’ शीर्षक से मूलुर रामामिरथम अम्मैयार उच्च शिक्षा आश्वासन योजना शुरू की है।
Q 5. ‘वेन दा हार्ट स्पीक्स’ पुस्तक किसने द्वारा लिखित है जिसका हाल ही में का रिष्ठ राजनेता डा. कर्ण सिंह विमोचन किया?
Ans. डा. उपेंद्र कॉल – पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ राजनेता डा. कर्ण सिंह ने हाल ही में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में कश्मीरी नागरिक डा. उपेंद्र कॉल की लिखित पुस्तक का विमोचन किया.
Q 6. किस बैंक ने हाल ही में स्वतंत्र शोध करने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ इकॉनॉमिक ग्रोथ (आईईजी) के साथ एक समझौता किया है?
Ans. एचडीएफसी बैंक – स्वतंत्र शोध करने के लिए एक चेयर को पूंजी प्रदान करने के वास्ते एचडीएफसी बैंक ने हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ इकॉनॉमिक ग्रोथ (आईईजी) के साथ एक समझौता किया है।
Q 7. किस राज्य में 10 अगस्त को निकाली गयी तिरंगा यात्रा में 1008 फ़ीट तीन इंच लंबे तिरंगे को वर्ल्ड वाइड बुक आफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
Ans. उत्तर प्रदेश – अमृत महोत्सव के तहत दस अगस्त 2022 को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में निकाली गयी तिरंगा यात्रा में 1008 फ़ीट तीन इंच लंबे तिरंगे को वर्ल्ड वाइड बुक आफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
Q 8. महिला फुटबॉल का विस्तार करने के लिए किसने हाल ही में अंडर-17 महिला लीग शुरू करने की अपनी योजना की घोषणा की?
Ans. कल्याण चौबे – महिला फुटबॉल का विस्तार करने और कम उम्र में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने हाल ही में अंडर-17 महिला लीग शुरू करने की अपनी योजना की घोषणा की।
9. किसे हाल ही में औपचारिक रूप से ब्रिटेन का नया सम्राट घोषित किया गया है?
Ans. चार्ल्स तृतीय – हाल ही में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद चार्ल्स तृतीय को ब्रिटेन देश का नया राजा बना गया है.
10. फॉर्च्यून इंडिया रिच लिस्ट 2022 की सूचि में में भारत के सबसे आमिर व्यक्ति कौन बने?
Ans. गौतम अदानी – एशिया के सबसे अमीर भारतीय व्यक्ति गौतम अदानी फोर्ब्स की रीयलटाइम अरबपतियों की सूची के अनुसार, विश्व के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति है। और हाल ही में वह कुल संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।
11. हर वर्ष 11 सितंबर को पेट्रियट डे किस देश में मनाया जाता है?
Ans. अमेरिका – संयुक्त राज्य अमेरिका में, वर्ष 2001 के 11 सितंबर के हमलों में मारे गए लोगों की याद में प्रत्येक वर्ष 11 सितंबर को पैट्रियट दिवस मनाया जाता है।
12. ऑस्ट्रेलिया के किस क्रिकेट खिलाड़ी ने हाल ही में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?
Ans. ऐरन फिंच – ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 एकदिवसीय मैच खेलने वाले ऐरन फिंच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान है जिन्होंने हाल ही में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है.
13. अमेरिका के किस शहर में हाल ही में पूरे राज्य में वायरस फैलने के कारण पोलियो पर आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है?
Ans. न्यूयॉर्क – हाल ही में न्यूयॉर्क शहर में पोलियो पर आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है।
14. हाल ही में किसके द्वारा सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन किया गया?
Ans. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट के मध्य की सड़क और उसके दोनों तरफ के इलाके को सेंट्रल विस्टा एवेन्यू कहते हैं। किंग्स वे के नाम से यह सड़क बनी थी।
15. हाल ही में किस देश में यूरोपीय देशों के लिए 2 अरब डॉलर रकम की नई सैन्य सहायता की घोषणा की है?
Ans. अमेरिकी – यूक्रेन और रूस से चुनौती का सामना कर रहे अन्य यूरोपीय देशों के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दो अरब डॉलर की नई सैन्य सहायता की घोषणा की।
16. अर्जेंटीना में शिक्षक दिवस सितंबर में किस दिन मनाया जाता है?
Ans. 11 सितंबर – अर्जेंटीना में हर वर्ष 11 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. अर्जेंटीना के सातवें राष्ट्रपति डोमिंगो फॉस्टिनो सरमिएंटो की याद में यह दिवस मनाया जाता है।
17. अमेरिका ने F-16 लड़ाकू जेट बेड़े के रखरखाव के लिए किस देश को 450 मिलियन अमरीकी डॉलर सहायता की मंजूरी दे दी है?
Ans. पाकिस्तान – पाकिस्तान को हाल ही में अमेरिका ने F-16 लड़ाकू जेट बेड़े के रखरखाव के लिए 450 मिलियन अमरीकी डॉलर (3600 करोड़ रुपये) सहायता की मंजूरी दे दी है।
12 September 2022 Current Affairs in Hindi
प्रश्न 1. हाल ही में किस देश ने पूर्व नौसेना प्रमुख सुनील लांबा को मेधावी सेवा पदक प्रदान किया?उत्तर : सिंगापुरप्रश्न
2. सितंबर 2022 में एरन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है किस देश के लिए क्रिकेट खेलते हैं?उत्तर : ऑस्ट्रेलियाप्रश्न
3. सितंबर 2022 में पीएम मोदी द्वारा इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्घाटन किया इसका आयोजन किस शहर में हो रहा है?उत्तर : ग्रेटर नोएडाप्रश्न
4. सितंबर 2022 में भारत में सतत तटीय प्रबंधन पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस राज्य में किया गया?उत्तर : उड़ीसाप्रश्न
5. हाल ही में भारत के सबसे पूर्वी सैन्य गैरिसन का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा गया है किस राज्य में स्थित है?उत्तर : अरुणाचल प्रदेशप्रश्न
6. किस राज्य सरकार द्वारा सिनेमैटिक टूरिज्म पॉलिसी का अनावरण किया?उत्तर : गुजरातप्रश्न
7. हाल ही में किंग चार्ल्स तृतीय को कहां का नया सम्राट बनाया गया?उत्तर : ब्रिटेनप्रश्न
8. मानव विकास सूचकांक 2021 में शीर्ष स्थान पर कौन सा देश रहा?उत्तर : स्विट्जरलैंडप्रश्न
9. हाल ही में नासा द्वारा निम्न में से किस ग्रह पर ऑक्सीजन की खोज की है?उत्तर : मंगलप्रश्न
10. हाल ही में भारत के किस राज्य में सबसे लंबे रबर बांध का उद्घाटन किया गया?उत्तर : बिहार🔻
13 September 2022 Current Affairs in hindi pdf haryana
Q1. एशिया क्रिकेट कप 2022 का विजेता कौनसा देश रहा?
Ans. श्रीलंका – श्रीलंका क्रिकेट टीम छठी बार एशिया कप चैंपियन पर जीत हासिल की है। श्रीलंकाई टीम ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया।
Q2. किस देश ने हाल ही में खुद को परमाणु संपन्न देश घोषित किया है?
Ans. उत्तर कोरिया – उत्तर कोरिया देश के तानाशाह किम जोंग-उन (Kim Jong-Un) ने पिछले कुछ दिनों अपने देश उत्तर कोरिया को परमाणु हथियारों से लैस/परमाणु संपन्न देश घोषित कर दिया।
Q3. भारत के औद्योगिक उत्पादन में जुलाई 2022 के समय वार्षिक आधार पर कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी?
Ans. 2.4 प्रतिशत – खनन क्षेत्र के उत्पादन में गिरावट के बीच भारत के औद्योगिक उत्पादन में जुलाई 2022 के समय वार्षिक आधार पर 2.4% की वृद्धि दर्ज की गयी।
Q4. नेशनल पीनट डे सितंबर में किस दिन मनाया जाता है?Ans. 13 सितंबर – 13 सितंबर को राष्ट्रीय मूंगफली दिवस (National Peanut Day) के रूप में मनाया जाता है.
Q5. हाल ही में किस लंबी कूद एथलीट ने गोल्डन फ्लाई सीरीज़ लिख्टेंश्टाइन एथलेटिक्स मीट में जीत हासिल की?Ans. जेसविन एल्ड्रिन – गोल्डन फ्लाई सीरीज़ लिख्टेंश्टाइन एथलेटिक्स मीट में भारत के लंबी कूद एथलीट जेसविन एल्ड्रिन ने 8.12 मीटर की छलांग लगाकर जीत हासिल की।
Q6. इनक्यूब’ के दूसरे संस्करण में किस इंस्टिट्यूट को सर्वोच्च पुरस्कार मिला?
Ans. आईआईटी मद्रास – आईआईटी मद्रास को राष्ट्रीय स्तर की व्यवसायिक क्विज़, बिज़नेस केस एवं साईमुलेशन प्रतियोगिता ‘इनक्यूब’ के दूसरे संस्करण में सर्वोच्च पुरस्कार मिला है। यह प्रतियोगिता शिव नादर इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एवं एंट्रप्रेन्योरशिप द्वारा आयोजित की गई.
Q7. भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 17ए के किस तीसरे स्टील्थ युद्धपोत को मुंबई में हाल ही में लॉन्च किया गया है?
Ans. ‘तारागिरी’ – मुंबई में भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 17ए (Indian Navy’s Project 17A) के तीसरे स्टील्थ युद्धपोत ‘तारागिरी’ को लॉन्च किया गया।बीते काल के करंट अफेयर्स
𝐃𝐚𝐢𝐥𝐲 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐚𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬 पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://t.me/pdfharyana
डेली करेंट अफेयर्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हम आपके लिए हर रोज इस वेबसाइट पर हिंदी में करेंट अफेयर्स और जोब से जुड़ी जानकारियां और पोस्ट लेकर आते रहते हैं।
1 thought on “September Month Daily Current Affairs | Current Affairs Download @pdfharyana.com”