HTET Exam Results 2022 Haryana @bseh.org.in by pdfharyana

HTET Exam Results 2022: The Board of Education Haryana, Bhiwani today declared results for HTET 2022 Haryana Teacher Eligibility Test for levels 1, 2 and 3. Candidates who appeared for the htet exam 2022 can check the results All Category at the official website Education Department Haryana— bseh.org.in.

HTET Exam Results 2022 Haryana Teacher Eligibility Test Results 2022 pdfharyana
HTET Exam Results 2022

एचटेट परीक्षा- 2022 का परिणाम

कुल 2,61,389 अभ्यर्थी

1,88,083 महिलाएं

73,301 पुरुष

05 ट्रांसजेंडर शामिल है।

लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 15.83 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 16.46 प्रतिशत एवं

लेवल- 3 (पीजीटी) के कुल 09.85 प्रतिशत

■ लेवल-1

कुल 50,549 अभ्यर्थी प्रविष्ट

14,482 पुरुषों में से 2,614 उत्तीर्ण

36,066 महिलाओं में से 5,389 उत्तीर्ण

पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 18.05

महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.94 प्रतिशत

■ लेवल-2

कुल 1,27,969 अभ्यर्थी प्रविष्ट 35,491 पुरुषों में से 7,394 उत्तीर्ण

992,475 महिलाओं में से 13,668 उत्तीर्ण

पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 20.83

महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.78 प्रतिशत

■ लेवल-3

कुल 82,871 अभ्यर्थी प्रविष्ट

23,328 पुरूषों में से 2,403 उत्तीर्ण 59,542 महिलाओं में से 5,759 उत्तीर्ण

पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 10.30

महिलाओं अभ्यर्थियों का 9.67 प्रतिशत

• एचटेट परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित

भिवानी, 19 दिसम्बर, 2022: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 03 व 04 दिसम्बर, 2022 को संचालित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा -2022 लेवल 1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया हैं, जोकि बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर आज सायं से उपलब्ध है। इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 15.83 प्रतिशत, लेवल-2 ( टीजीटी) के कुल 16.46 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के कुल 09.85 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

बोर्ड मुख्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव एवं श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने आज यहाँ बताया कि इस परीक्षा में कुल 2,61,389 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 1,88,083 महिलाएं, 73,301 पुरूष व 05 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव ने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 50,549 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 14,482 पुरुषों में से 2,614 एवं 36,066 महिलाओं में से 5,389 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 18.05 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.94 प्रतिशत रहा।

उन्होंने आगे बताया कि लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 1,27,969 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 35,491 पुरुषों में से 7,394 एवं 92,475 महिलाओं में से 13,668 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 20.83 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.78 प्रतिशत रहा।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 82,871 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 23, 328 पुरूषों में से 2,403 एवं 59,542 महिलाओं में से 5,759 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 10.30 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 9.67 प्रतिशत रहा।

उन्होंने कहा कि परिणाम को अपलोड करने या किसी अन्य प्रकार की तकनीकी त्रुटि होने की अवस्था में बोर्ड को यह परिणाम वापिस लेने का पूर्ण अधिकार होगा।

Important Links

HTET Results Download Click here
HTET Official website Click here
Pdf Haryana Home PageClick here

Leave a Comment