HBSE 10th Class Result 2023 : Check from this Direct Link @bseh.org.in

HBSE 10th Class Result :– Haryana Board of School Education (HBSE), हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड Bhiwani goes to declare the HBSE 10th Class lead to June 2022 at its official website at www.bseh.org.in.

Haryana Board of faculty Education (HBSE) has earlier notified that the HBSE 10th Result is also declared till 15 May 2023. the scholars of sophistication 10th are awaiting the results to be declared by the Haryana Board. The Haryana Board Class 10 Result Date is anticipated to be 15-16 May 2023. All the small print associated with the Haryana Board 10th Result 202-23 are given during this article. हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड Related Daily Every news and update, Haryana 10th Class Result 2022 all letest information available in this page.

hbse 10th class results update
Hbse 10th Class Results

भिवानी, 17 जून, 2022: हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2022 में संचालित हुई सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 73.18 फीसदी रहा है तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 92.96 फीसदी रहा है।

इस परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष प्रो० (डॉ.) जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से आज यहाँ बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए की। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 76.26 प्रतिशत कामयाब छात्राओं की तुलना में 70.56 प्रतिशत ही छात्र सफलता प्राप्त कर सके हैं। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 5.70 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशत्ता दर्ज कर बढ़त हासिल की है। बोर्ड अध्यक्ष ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने आगे बताया कि इस परीक्षा में प्रथम स्थान पर अशिमा, ईशरवाल पब्लिक स्कूल, ईशरवाल, भिवानी ने 499 अंक अर्जित करके प्राप्त किया है। सुनैना, प्रज्ञा सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, भांडवा, चरखी दादरी, खुशी, गीता विद्या मन्दिर हाई स्कूल, उचाना मण्डी, जीन्द व मंजु, सैनिक पब्लिक हाई स्कूल, सिशमोर, कैथल इन तीनों विद्यार्थियों ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है। तृतीय स्थान सुहानी, लखी राम मैमोरियल पब्लिक हाई स्कूल, हलालपुर, सोनीपत, रीना, डीसीएम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, बिठमडा, हिसार, लवकुश, बाबा उद्दल देव पब्लिक स्कूल, मदनहेड़ी, हिसार, हिमाशी, कैप्टन आर सी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, शिव नगर, हिसार व हिमानी, केशव शिक्षा निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, मंढाना, भिवानी ने 496 अंक अर्जित करके पाया है।

HBSE Results 2022
HBSE 10th Class Result 2022

डॉ. सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम आज सायं 5:00 बजे बोर्ड की वेबसाईट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।

अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 3,26,487 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2,38,932 उत्तीर्ण हुए एवं 19,679 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी हैं। इस परीक्षा में 1,76, 168 में छात्र बैठे थे, जिनमें 1,24,303 पास हुए तथा 1,50,319 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,14,629 पास हुई।

डॉ. सिंह ने आगे बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 63.54 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 88.21 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 74.06 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 71.35 रही है। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 92.96 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 1,903 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 1,769 पास हुए।

बोर्ड सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने बताया कि यह परिणाम 17 जून, 2022 सायं 5:00 • बजे से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाऊनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा।

Important Links

Hbse 10th Result 2022 (Link 1):Click here
Hbse 10th Result 2022 (Link 2):Click here
HBSE Official website:- Click here

Frequently Asked Questions ( FAQs)

How to check the Haryana Board 10, 12th class Result? The direct link to check the HBSE Class 12th Result in https://bseh.org.in/all-results

Leave a Comment