Amazon Prime Netflix Hotstar All OTT Platform Video, Movie Free Watch | Amazon, Netflix और HOTSTAR की वेबसरीज फ्री में ?

डिजिटल प्लेटफार्म पर मौजूद टॉप webseries ऐप्स की webseries और एपिसोड्स को इन एप्स से फ्री में देख सकते हैं मूवीज और वेब सीरीज.
आपको सबसे पहले APK फाइल डाउनलोड करनी होगी. आप फ्री मूवीज का भी आनंद ले सकते हैं।

नीचे दिए गए एप्स से आप को Netflix, Hotstar और Amazon Prime पर नहीं करने होंगे पैसे खर्च, ऐसे Free में देख सकते हैं लेटेस्ट मूवीज और सीरीज


Digital Platform Apps: अगर पहले के मुकाबले देखा जाए तो कोविड महामारी के बाद ज्यादातर लोग थिएटर से दूरी बना रहे हैं. इसकी जगह OTT प्लेफॉर्म्स ने ले ली है. ज्यादातर लोग थिएटर और टीवी छोड़ OTT प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा समय बिताने लगे हैं. पॉपुलर OTT ऐप्स की बात हो तो, लिस्ट में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार, ज़ी5 और सोनी लिव शामिल हैं. इन पर सब्सक्रिप्शन लेने के बाद मूवीज, वेब सीरीज और शोज देखे जा सकते हैं. कई लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मूवीज और वेब सीरीज के शौकीन होते हैं, लेकिन उनके पास सब्सक्रिप्शन नहीं होता है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि बिना कोई सब्सक्रिप्शन के कैसे आप लेटेस्ट मूवीज और सीरीज देख सकते हैं इन एप्स के माध्यम से…

Popcorn Time

बता दें, यह गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है. आपको सबसे पहले APK फाइल डाउनलोड करनी होगी. गूगल पर आपको Popcorn Time टाइप करके सर्च करना होगा. वेबसाइट को खोलकर आप फाइल को डाउनलोड कर सकेंगे. ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप मूवीज और वेब सीरीज को फ्री में देख सकेंगे.

Torrentvilla
इस ऐप पर भी आप फ्री मूवीज का आनंद ले सकेंगे. यह सिर्फ एंड्रॉइड डिवाइस पर ही काम करेगा. इस ऐप में आप लेटेस्ट मूवीज और वेब सीरीज देख सकेंगे.

Cyberflix TV

इस ऐप में आप AD फ्री मूवीज या वेब सीरीज का आनंद ले सकेंगे. यह एक हाई स्पीड सर्वर ऐप है. यानी बिना अटके आप एन्जॉय कर सकते हैं.

Unlock My TV
इस ऐप में आपको नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर मौजूद मूवीज और वेबसीरीज मिलेंगे. इसके अलावा और भी कंटेंट यहां मिलेगा, जो आपको इंटरटेन करेगा.

VideoBuddy
इस ऐप पर आप यूट्यूब वीडियो भी देख सकेंगे. इसके अलावा मूवीज को डाउनलोड कर सकेंगे. अगर आप फोन में मूवीज स्टोर करना चाहते हैं, तो यह ऐप आपको पसंद आएगा.

Vidmate

इस एप को आप गूगल से apk files फॉर्मेट में डाऊनलोड कर सकते हैं. ये ऐप आपको प्लेस्टोर पर नहीं मिलेगी। इस ऐप पर आप यूट्यूब वीडियो भी देख सकेंगे. इसके अलावा मूवीज को डाउनलोड कर सकेंगे. अगर आप फोन में मूवीज स्टोर करना चाहते हैं, तो यह ऐप आपको पसंद आएगा. इस एप की तरह आपको और भी बहुत सारी apk files फॉर्मेट में गूगल पर मिल जाएगी।

Leave a Comment