Happy Republic Day India Wednesday 26 January 2022: This year India will be celebrating its 73rd Republic Day. The day is celebrated to mark India’s complete independence or Poorna Swaraj that took a long time to finally achieve.Every year, January 26 is a national holiday in India.
On this occasion, an annual parade takes place in the national capital New Delhi, which begins at Rajpath and ends at India Gate. The President of the country hoists the flag at Rajpath.
नेताजी, सुभाष चन्द्र बोस का नारा ?
“तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा”
“जय हिन्द”
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस
भारत में 26 जनवरी 2022 को देश भर में 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है गणतंत्र दिवस समारोह भारत देश का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रतिवर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है, इसी दिन साल 1950 को भारत सरकार अधिनियम (एक्ट 1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस को स्वतंत्रता दिवस के रूप में भी मनाया जाता था | इसके पीछे की तथ्यों को जानते हैं इस पोस्ट में…
हमारे देश भारत को आजादी भले ही 15 अगस्त 1947 को मिली हो लेकिन 26 जनवरी 1950 को भारत पूर्ण गणराज्य बना इसी दिन को पूरा भारत गणतंत्र दिवस के रूप में मनाता है हमारे देश का संविधान 26 नवंबर 1949 को पुरी तरह तैयार हो चुका था लेकिन 2 महीने इंतजार करने के बाद हमारे संविधान को 26 जनवरी 1950 को लागू कर दिया गया था ।
भारतीय संविधान लागू करने के लिए 26 जनवरी की तारीख को इसलिए भी चुना गया था क्योंकि साल 1930 में 26 जनवरी को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में इंडियन नेशनल कांग्रेस ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ पूर्ण स्वराज का ऐलान किया था हमारे देश भारत के स्वतंत्रता संग्राम (पूर्ण स्वराज्य) की यात्रा कई कहानियां साल पुरानी है जो 1930 में शुरू हुई थी जिसके बाद सन 1930 से 15 अगस्त 1947 तक पूर्ण स्वराज दिवस यानी 26 जनवरी को ही स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता था।
Republic Day India Wednesday 26 January 2022
Jai Hind 🇮🇳 Jai Bharat Jai Jawan Jai Kisan 🌾