REET Level 1 Cutoff 2022: राजस्थान REET भर्ती 2022 लेवल 1 के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसके अंतिम तारीख 16 फरवरी 2022 थी, राजस्थान लेवल 1 शिक्षक भर्ती 2022 15500 पदों के लिए की जानी है। REET 2021 के स्कोर के आधार पर रिक्तियों के 2 गुणा उमीदवारों को डॉक्यूमेंट जांच के लिए बुलाया गया, जिनके दस्तावेजों की जांच के बाद अंतिम कटऑफ जारी की गई है। REET लेवल 1 कटऑफ 2022 Check here.

REET Level 1 Cutoff 2022: 15500 पदों पर भर्ती के लिए इस लिंक से करें चेक
REET Recruitment 2022 राजस्थान REET भर्ती 2022 लेवल 1 के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसके अंतिम तारीख 16 फरवरी 2022 थी, राजस्थान लेवल 1 शिक्षक भर्ती 2022 15500 पदों के लिए की जानी है।
REET 2021 के स्कोर के आधार पर रिक्तियों के 2 गुणा उमीदवारों को डॉक्यूमेंट जांच के लिए बुलाया गया, जिनके दस्तावेजों की जांच के बाद अंतिम कटऑफ जारी की गई है राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अंतर्गत अध्यापक लेवल प्रथम के 15500 पदों पर दिनांक 31- 12- 2021 को विज्ञप्ति जारी की गई थी.
इस के क्रम 17 अप्रैल 2022 यानी रविवार को प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों की सूची व कट ऑफ़ मार्क्स जारी कर दिए गए हैं. कटऑफ के मुताबिक जनरल में पुरुष व महिला को 133 अंक होने पर नियुक्ति मिल जाएगी. वहीं OBC महिला व पुरुष में दो अंक कम यानी 131 अंक पर ही नियुक्ति मिल जाएगी. SC में 125 और ST 117का कटऑफ रहा है.
सफल कैंडिडेट्स को मई में नियुक्ति मिल सकती है. प्रारम्भिक व माध्यमिक दोनों शिक्षा निदेशालय कट ऑफ जारी करने के लिए रविवार को अवकाश के दिन भी खुले रहे.
ये भी पढ़ें….HKRN Haryana Roadways Recruitment 2022: Haryana Roadways kaithal, Chd. Recruitment

Importan Links
Join Teligram | Click here |
Final list | click here |
Cut off | click here |
official website | click here |
Cheek other post | click here |
Importan Notes
कृपया ध्यान दें:
1 . The purpose of our website is to provide you only job related information.No any kind of mobile messages or calls are made from our side.
2. However, from our side, all the information has been completely checked, if there is still any error then you inform us through email, all of you are requested to read the Official notice thoroughly before filling the form.