Republic Day Parade 2023: The India’s 74th Republic Day Parade will begin at 10:30 AM from Vijay Chowk and head towards Lal Quila. The Parade ceremony will commence with the visit of Prime Minister Narendra Modi to the National War Memorial. He will lead the nation in paying solemn tributes to the brave hearts by laying a wreath.
Afterwards, the Prime Minister and other dignitaries will head to the saluting dais at Kartavya Path to witness the parade.
The National Flag will be unfurled followed by the National Anthem with a booming 21-gun salute. This time, a 21-gun salute will be given with 105-mm Indian Field Guns replacing the vintage 25-pounder gun which reflects the growing ‘Aatmanirbharta’ in defence. Four Mi-17 1V/V5 helicopters of 105 Helicopter Unit will shower flower petals on the audience present at Kartavya Path.
The 74th Republic Day Parade will start with the President taking the salute. The Parade will be commanded by Parade Commander Lieutenant General Dhiraj Seth.
Viewers can watch the Republic Day parade 2023 through the Doordarshan TV channel and watch live-stream on Doordarshan’s Twitter and YouTube channel.
26 जनवरी गणतंत्र दिवस इतिहास, महत्वपूर्ण जानकारी
Republic Day 2023: आज 26 जनवरी 2023 को भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। भारतीय इतिहास में 26 नवंबर 1949 और 26 जनवरी 1950 के दिन बेहद महत्वपू्र्ण हैं। दोनों दिनों का नाता संविधान से है। 26 नवंबर 1949 वह दिन है जब भारत का संविधान बनकर तैयार हो चुका था । भारत ने संविधान को 26 जनवरी 1950 को पूर्ण रूप से देश में लागू कर दिया था। इसलिए 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
साल 1947 में भारत को मिली आजादी के बाद इसे लोकतांत्रिक बनाने के मकसद से देश का संविधान बनाना शूरू किया गया। 2 साल 11 महीने और 18 दिन में बनकर तैयार हुए भारत के संविधान को 26 नवंबर, 1949 में देश की संविधान सभा ने स्वीकार किया। इसके बाद अगले ही साल 26 जनवरी, 1950 को पूरे देश में यह संविधान लागू किया गया था। 26 जनवरी का महत्व
26 नवंबर को स्वीकार किए गए भारत के संविधान को लागू करने के लिए 26 जनवरी का दिन ही क्यों चुना गया, यह सवाल लगभग हर भारतीय के मन में आता होगा। संविधान लागू करने के लिए इस तारीख को चुनने का भी एक खास मकसद था। दरअसल, 26 जनवरी 1930 को अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वतंत्र घोषित किया था। ऐसे में पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव लागू होने की इस तिथि के महत्व को ध्यान में रखते हुए संविधान लागू करने के लिए 26 जनवरी का दिन चुना गया था। 1950 में इसी दिन संविधान लागू करने के साथ ही देश को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया और तब से लेकर अब तक हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।
Republic day Parade 2023 live
Republic day 2023 PM Narendra Modi Ji Tweet
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री जी ने देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हमें एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा और देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए साथ मिलकर काम करें। यही शुभकामनाएं नरेन्द्र मोदी जी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस के दिन ट्विटर के माध्यम से दी हैं।
जय हिन्द जय जवान जय किसान जय विज्ञान भारत माता की जय