Geography One liner Questions | Geography Most important Question Answers

Geography Most Important Questions: इस पोस्ट में हम आपके लिए एग्जाम में बार बार पूछें जानें वाले प्रश्न लेकर आए हैं।

Geography Quiz Hindi

भारतीय भूगोल क्विज प्रतियोगिता
1. केंद्रशासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर किस द्वीप पर स्थित है ?
Ans : दक्षिण अंडमान
2. कौन-सा राज्य उत्तरी पूर्वी राज्य की ‘सात बहनों’ का भाग नहीं है ?
Ans : सिक्किम व पश्चिमी बंगाल
3. कौन-सा महत्वपूर्ण अक्षांश भारत को दो भागों में बांटता है ?
Ans : 23°3’ उत्तर
4. उत्तर भारत में उपहिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान क्या कहलाते हैं ?
Ans : भावर
5. कोरी निवेशिका कहाँ स्थित है ?
Ans : कच्छ का रन
6. भारत का कौन-सा राज्य तीन ओर बांग्लादेश से घिरा है ?
Ans :  त्रिपुरा
7. भारत के किस स्थान को ‘मरूस्थल की राजधानी’ कहा जाता है ?
Ans : जैसलमेर
8. अरावली और विंध्य श्रृंखलओं के बीच कौन-सा पठार है ?
Ans : मालवा का पठार
9. अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की मुख्य विशिष्टता क्या है ?
Ans : सभी द्वीप प्रवाल उद्गम के है
10. ‘मैकान का पठार’ भारत के किस राज्य में है ?
Ans : छत्तीसगढ़ में
11. छोटा नागपुर किसका नाम है ?
Ans : राँची का पठार
12. इंदिरा प्वाइंट भूमध्य रेखा से कितनी दूर है ?
Ans :  876 किमी
13. भारत और चीन की सीमा रेखा को स्पर्श करने वाले भारतीय राज्य कौन-से हैं ?
Ans : अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर एवं मिजोरम
14. दक्षिणी भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है ?
Ans : अन्नाईमुडी

15. विवादित बबली परियोजना किस नदी पर स्थित है?

Ans. गोदावरी नदी पर Notes: बबली परियोजना महाराष्ट्र सरकार की परियोजना है जो गोदावरी नदी पर है ये परियोजना महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बीच विवादित है।

16. एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप बाघ किस राज्य में स्थित है ?

Ans. जम्मू-कश्मीर व्याख्या: इंदिरा गांधी मेमोरियल टयूलिप गार्डन जम्मू कश्मीर में श्रीनगर में स्थित है, यह एशिया का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन है, यह 30 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है यह वर्ष 2007 में खुला था।

17. भारत में सर्वाधिक वर्षा किस कारण होती है?

Ans. उत्तरी-पूर्वी मानसून

18. भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी किस स्थान पर स्थित है?

Ans. भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी अंडमान का निकोबार द्वीप समूह में स्थित है, यह दक्षिण एशिया का एकमात्र चिन्हित ज्वालामुखी हैं।

ये भी पढ़ें… Daily Current Affairs Gk Notes

Pdf Haryana.comDaily Current Affairs
Jobs, Exams Notes PDF जल्दी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को Join करें ➡️Join Now

19. सर्वप्रथम ‘इंडिया’ शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया ?
Ans : ग्रीक

20. प्राचीन भारतीय भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारत किस द्वीप का अंग था ?
Ans : जम्बू द्वीप का

21. भारतीय मानक समय कितने डिग्री देशांतर पर आधारित है ?
Ans : 82°36’ पूर्व देशांतर पर

22. आदम का पुल किन दो देशों के मध्य स्थित है ?
Ans : बैरन एवं नारकोण्डम

23. हैदराबाद का जुड़वां नगर कौन-सा है ?
Ans : सिकंद्राबाद

24. थार भूमि कहाँ स्थित है ?
Ans : राजस्थान

25. भारत का कौन-सा राज्य सबसे अधिक राज्य की सीमाओं को स्पर्श करता है ?
Ans : उत्तर प्रदेश

26. स्वतंत्रता से पहले कौन-सा भारतीय क्षेत्र ‘काला पानी’ के नाम से जाना जाता था ?
Ans : अंडमान-निकोबार द्वीप समूह

27. झांसी नगर भारत के किस राज्य में स्थित है ?
Ans : उत्तर प्रदेश

25. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा का निर्धारण किसने किया ?

Ans : सर जॉन रेडक्लिफ ने

डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े 15 प्रश्न उत्तर

Q.1. हाल ही में विश्व अंगदान दिवस कब मनाया गया है?
(A) 11 अगस्त
(B) 13 अगस्त ✅
(C) 12 अगस्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.2. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)’ को किस वर्ष तक जारी रखने की मंजूरी दी है?
(A) 2028
(B) 2026
(C) 2024 ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.3. हाल ही में किसे भारत और पाकिस्तान में UNMOGIP के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) आगस्त तानो कुआमे
(B) गुइलेर्मो पाब्लो रियोस ✅
(C) अल्वारो लारिया
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.4. हाल ही में किस राज्य को अगस्त्यमलाई में अपना पांचवां हाथी रिजर्व मिला हैं?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.5. हाल ही में शिवमोग्गा सुब्बाना का निधन हुआ है वे कौन थे?
(A) लेखक
(B) गायक ✅
(C) अभिनेता
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.6. हाल ही में भारतीय वायु सेना किस देश द्वारा आयोजित द्विपक्षीय युद्धाभ्यास में भाग लेगी?
(A) मलेशिया ✅
(B) सिंगापुर
(C) इंडोनेशिया
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.7. हाल ही में SBI किस देश में भारतीय वीजा केंद्र चलाएगा?
(A) रूस
(B) वेनेजुएला
(C) बांग्लादेश ✅
(D) श्री लंका

Q.8. हाल ही में ‘खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर-16’ कहां आयोजित होगी?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली ✅
(C) भोपाल
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.9. हाल ही में किसने नया वर्चुअल स्पेस म्यूजियम ‘SPARK’ लांच किया है?
(A) ISRO ✅
(B) DRDO
(C) CNSA
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.10. हाल ही में किसने SMILE-75 पहल शुरू की है?
(A) नीति आयोग
(B) सामाजिक न्याय मंत्रालय ✅
(C) चुनाव आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.11. हाल ही में पवन कुमार बोरठाकुर’ किस राज्य के नए मुख्य सचिव नियुक्त हुए हैं?
(A) गोवा
(B) केरल
(C) असम ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.12. हाल ही में किसे राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है?
(A) मनोज प्रभाकर
(B) संतोष कुमार सिंह ✅
(C) प्रमोद कुमार
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.13. हाल ही में किस देश के कॉफ़ी और बेकरी उत्पादों के मशहूर ब्रांड ‘टिम हॉर्टन्स’ ने भारत में आउटलेट खोले हैं?
(A) फ्रांस
(B) इटली
(C) कनाडा ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.14. हाल ही में लिस्बन अचीवमेंट अवार्ड जीतने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला कौन बनीं है?
(A) श्वेता सिंह
(B) मरीना तबस्सुम ✅
(C) मनीषा रोपेटा
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.15. हाल ही में किस राज्य में एक विधायक एक पेंशन स्कीम लागू की गयी है?
(A) ओडिशा
(B) राजस्थान
(C) पंजाब ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

𝐃𝐚𝐢𝐥𝐲 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐚𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬 पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://t.me/pdfharyana

डेली करेंट अफेयर्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हम आपके लिए हर रोज इस वेबसाइट पर हिंदी में करेंट अफेयर्स और जोब से जुड़ी जानकारियां और पोस्ट लेकर आते रहते हैं।

Leave a Comment