Short Information KGF 2: KGF 2 box office collection: सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) हर दिन एक नया रिकॉर्ड सेट कर रही है. इसके हिंदी वर्जन ने तो तबाही मचा दी है.
KGF Chapter 2 box office collection: 2022
KGF Chapter 2 box office collection: सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. ये फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड सेट कर रही है. इसके हिंदी वर्जन ने तो तबाही मचा दी है. फिल्म ने अभी तक 345 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है.
KGF ने 350 करोड़ के आंकड़े को किया पार
आज पार हो जाएगा 350 करोड़ का आंकड़ा ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) के लेटेस्ट कलेक्शन की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने 348.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने दूसरे सप्ताह 75 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है और आज ये 350 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी.
सिर्फ तीन दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये?
KGF Movie latest update: ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) ने दूसरे सप्ताह शुक्रवार 11.56 करोड़, शनिवार 18.25 और रविवार 22.68, सोमवार 8.28 करोड़, मंगलवार 7.48 और बुधवार को 6.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म का हिंदी वर्जन 350 करोड़ के आंकड़े को पार करने से सिर्फ कुछ कदम दूर है. मालूम हो कि KGF 2 फिल्म के हिंदी वर्जन ने सिर्फ तीन दिनों में ही 143.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था.
KGF Chapter 2 Release Date On OTT
ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म kgf 2 बताते चलें कि ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter 2) बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम ने खरीद लिए हैं. यश (Yash) की ये फिल्म एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर हिंदी, कन्नड़, तेलुगू, मलयालम और तमिल भाषाओं में स्ट्रीम होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter 2 Release Date On OTT) एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर 27 मई से स्ट्रीम होगी.
KGF ने की सीक्रेट सुपरस्टार’ की छुट्टी
सीक्रेट सुपरस्टार’ की छुट्टी फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के वर्ल्ड वाइड 931.70 करोड़ की कमाई करने के साथ ही इस फिल्म ने आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप फाइव भारतीय फिल्मों की सूची से बाहर कर दिया है। वर्ल्डवाइड कमाई में फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ से आगे अब बस तीन फिल्में हैं। नंबर वन पर है आमिर खान की ही फिल्म ‘दंगल’ जिसने 2070.30 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की है। इसके बाद ‘बाहुबली 2’ का नंबर आता है जिसने 1788.06 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे नंबर पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘आरआरआर’ है जिसकी वर्ल्डवाइड कमाई अब तक 1103 करोड़ रुपये हो चुकी है।
सबसे कामयाब 10 फिल्में
सबसे कामयाब 10 फिल्में हिंदी में कमाई के मामले में टॉप 10 फिल्मों की सूची इस प्रकार है:
रैंक | फिल्म | नेट कमाई (करोड़ रुपये में) (घरेलू बॉक्स ऑफिस) |
1 | बाहुबली 2 | 510.99 |
2 | दंगल | 387.38 |
3 | केजीएफ चैप्टर 2 | 349.10 |
4 | संजू | 342.53 |
5 | पीके | 340.80 |
6 | टाइगर जिंदा है | 339.16 |
7 | बजरंगी भाईजान | 320.34 |
8 | वॉर | 317.91 |
9 | पद्मावत | 302.15 |
10 | सुल्तान | 300.45 |
डेली करेंट अफेयर्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हम आपके लिए हर रोज इस वेबसाइट पर हिंदी में करेंट अफेयर्स और जोब से जुड़ी जानकारियां और पोस्ट लेकर आते रहते हैं।